महानिर्वाणी अखाड़ा ने उत्तराखंड सरकार से कुंभ सहायता राशि लेने से किया इनकार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 09, 2021 - 12:37 PM (IST)

 

हरिद्वारः नागा सन्यासियों के प्रमुख अखाड़ों में से एक महानिर्वाणी अखाड़े ने हरिद्वार के कुंभ मेले में बड़ी मिसाल पेश करते हुए उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा इस मेले के लिए दी जाने वाली 1 करोड़ रूपए की कुम्भ सहायता राशि को लेने से इनकार कर दिया है।

महानिर्वाणी अखाड़े द्वारा अपने संसाधनों से ही पेशवाई से लेकर शाही स्नान सहित तमाम धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न करवाए जा रहे है। राज्य सरकार द्वारा सभी 13 अखाड़ों को 1-1 करोड़ रूपए की कुम्भ सहायता राशि दी गई है, जिससे वे कुम्भ में अपने और अपने साधू- संतों, श्रद्धालुओं के रहन सहन आदि पर खर्च कर सकें। मेला अधिष्ठान के माध्यम से अखाड़ों ने यह राशि प्राप्त भी कर ली है। कई अखाड़ों ने तो इस राशि को बढ़ाने की मांग की है लेकिन महानिर्वाणी अखाड़े ने इस राशि को लेने से ही इनकार कर दिया।

वहीं महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव महंत रवीन्द्र पुरी महाराज ने इस संबंध में कहा कि उत्तराखंड सरकार को समय समय पर अखाड़ा मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से सहायता राशि देता रहता है और ऐसे में राज्य सरकार के इस दान को स्वीकार नहीं किया जा सकता।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static