अखिलेश ने साधु-संतों पर 6 साल पहले हुए लाठीचार्ज को लेकर स्वामी मुक्तेश्वरानंद से मांगी माफी, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 10:43 AM (IST)

हरिद्वार/वाराणसीः उत्तराखंड हरिद्वार महाकुंभ में पहुंचे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक साधु-संतों से माफी मांगी है। अखिलेश ने शंकाराचार्य से मुलाकात से पहले उनके शिष्य और उत्तराधिकारी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से मुलाकात की और उनसे माफी मांगी, जिस पर स्वामी मुक्तेश्वरानंद ने अखिलेश को माफ कर दिया।

बता दें कि अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते साल 2015 में वाराणसी में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए लाठीचार्ज में ज्योतिष और शारदा-द्वारका पीठ के शंकराचार्य जगदगुरु शंकाराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती​ के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और बालकदास महाराज को उनके शिष्यों के साथ जमकर मारा पीटा गया था। साधु-संतों के साथ मारपीट में साधु-संत बुरी तरह से घायल हो गए थे। यही नहीं, तत्कालीन सरकार के समय में 1000 ये ज्यादा लोगों पर मारपीट और दंगा भड़काने का मुकदमा भी पुलिस ने दर्ज कर लिया था। तत्कालीन समय में संत समाज ने इस मारपीट का जोरदार विरोध दर्ज किया था, लेकिन इसके बावजूद उस समय मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static