बेटे अखिलेश ने गंगा में प्रवाहित की पिता मुलायम सिंह की अस्थियां, बड़ी संख्या में समर्थक रहे मौजूद

punjabkesari.in Monday, Oct 17, 2022 - 03:38 PM (IST)

 

हरिद्वारः समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की अस्थियां सोमवार को उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित चंडी घाट पर नीलधारा में विधि विधान के साथ विसर्जित कर दी गई। स्वर्गीय यादव के पुत्र और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनके पारिवारिक पंडा शैलेश मोहन ने कर्मकांड संपन्न करवाया।

PunjabKesari
 

अस्थि विसर्जन के बाद अखिलेश ने गंगा में डुबकी लगाकर पिता की आत्मिक शांति को प्रार्थना की। इस दौरान मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल यादव, चचेरे भाई रामगोपाल यादव, मुलायम सिंह के दूसरे पुत्र प्रतीक यादव, बहू डिंपल यादव, अखिलेश की बेटी टीना अदिति, बेटा अर्जुन और धर्मेंद्र, चचेरा भाई धर्मेंद्र यादव, तेजस प्रताप यादव, अंशुल यादव, अक्षय यादव, अनुराग यादव, छोटू यादव, आदित्य यादव आदि परिवार के लोग मौजूद रहे। अस्थि विसर्जन के दौरान, उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों से विधायक, पूर्व विधायक, सांसद और तमाम कार्यकर्ताओं के अलावा, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर सत्य नारायण सचान, उत्तराखंड के सपा अध्यक्ष शंभू प्रसाद, गोरखा फ्रंट अध्यक्ष संजय मल्ल, अतुल शर्मा आदि पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

PunjabKesari
 

वहीं अखिलेश सभी कार्य विधि-विधान से निपटने के बाद निजी वायुयान से सैफई (इटावा) रवाना हो गए। अस्थि विसर्जन के दौरान कार्यकर्ताओं ने धरती पुत्र मुलायम सिंह अमर रहे, नेताजी अमर रहे और जिंदाबाद के नारे लगाए। बता दें कि सपा संस्थापक और यूपी के तीन बार मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर को निधन हो गया था।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static