विस चुनाव में अखिलेश का गठबंधन से इनकार, कहा- यूपी और उत्तराखंड में अपने बूते पर सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी सपा

punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 07:44 PM (IST)

देहरादून/लखनऊः समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को हरिद्वार पहुंचे और शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती व अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। यादव ने कहा कि यूपी और उत्तराखंड में सपा अपने बूते पर सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश ने कहा किसी भी बड़े राजनीतिक दल के साथ यूपी और उत्तराखंड में गठबंधन नहीं किया जाएगा।

बता दें कि नीलधारा के तट पर गंगा पूजन के बाद बातचीत में अखिलेश ने कहा कि उत्तराखंड की 70 सीटों पर जल्द ही पार्टी प्रत्याशियों से आवेदन मांगे जाएंगे। संगठन को भी मजबूत किया जा रहा है। बढ़ते कोरोना की स्थिति को देखते हुए उन्होंने यूपी सरकार पर हमला बोला। कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्टार प्रचारक हैं। चुनाव में प्रचार करने में व्यस्त है। उन्हें जनता का ख्याल नहीं है। यूपी में दवाई तक नहीं मिल रही है। टेस्टिंग में देरी हो रही है। लोगों के सामने दिक्कतें पैदा हो रही है, जो तैयारी सरकार को करनी चाहिए थी वह नहीं की गई है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

Recommended News

static