उत्तराखंड में नदियों का रौद्र रूप, अलर्ट लेवल पर बह रही अलकनंदा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 17, 2018 - 01:24 PM (IST)

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। इसी के चलते अलकनंदा और मंदाकिनी नदियां अपने उफान पर आ गई हैं।

प्रशासन ने की लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील 
जानकारी के अनुसार, नदी तटों के सारे घाट जलमग्न हो चुके हैं। इसके साथ ही नदियों का पानी आवासीय भवनों की सतह पर बह रहा है। इसी के चलते प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को घरों को खाली करने और सुरक्षित स्थानों पर जाने के  निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही नगरपालिका ने सभी लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। 

बता दें कि अलकनंदा नदी का हाई अर्लट लेवल 626 मीटर है जबकि 624 मीटर अर्लट लेवल है। ऐसे में लगातार बारिश के चलते नदी अलर्ट लेवल पर बह रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static