हल्द्वानी कॉलेज में सभी दाखिलों की होगी जांचः उच्च शिक्षा मंत्री

punjabkesari.in Sunday, Feb 04, 2018 - 02:23 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने शनिवार को भाजपा मुख्यालय में जनता मिलन कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व शिक्षा मंत्री की नाक के नीचे हल्द्वानी कॉलेज में जमकर फर्जी दाखिले हुए। 

धन सिंह रावत ने कहा कि इस मामले में विपक्ष सत्तापक्ष की पीठ थपथपाने की जगह पर राजनीति कर रहा है। उन्होंने इस दौरान आरोप लगाया कि हल्द्वानी कॉलेज में एक छात्रा का फर्जी तरीके से दाखिला करवाया गया था, जिसकी जांच करवाई गई तो पूरा मामला सामने आ गया। इसी के बाद यह सब कार्रवाई की गई है।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में हल्द्वानी डिग्री कॉलेज में सैंकड़ों फर्जी दाखिले हुए। यह सारा काम तत्कालीन शिक्षा मंत्री की नाक के नीचे हुआ। अब जबकि भाजपा सरकार ने इस फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए 5 अधिकारियों को निलंबित कर दिया तो इस मामले में कांग्रेस की ओर से राजनीति की जा रही है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी हल्द्वानी पीजी कॉलेज में मानकों से ज्यादा दाखिले हुए। इन सभी दाखिलों की जांच होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static