चारधाम यात्रा में ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य बढ़ा सकता है प्रशासन की मुश्किलें, अधिकारियों ने की समीक्षा

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2019 - 01:14 PM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड में स्थित चारों धाम का मई महीने से आगाज होने जा रहा है। चारधाम यात्रा को लेकर प्रशासन के द्वारा ऋषिकेश के नगर निगम सभागार में कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

जानकारी के अनुसार, चारधाम यात्रा को लेकर गढ़वाल कमिश्नर बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने अधिकारियों के साथ सामूहिक समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने यात्रा को लेकर दिए गए कार्यों का ब्यौरा लिया। इसके साथ ही उन्होंने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द ही सभी कामों को पूरा कर लिया जाए ताकि यात्रा काल में कोई व्यवधान ना हो।

वहीं गढ़वाल कमिश्नर ने कहा कि यात्रा काल के दौरान सबसे अधिक दिक्कत ऋषिकेश में पार्किंग को लेकर होती है और इन दिनों पूरे यात्रा मार्ग पर ऑल वेदर रोड का काम चल रहा है, जिसके कारण घंटों ट्रैफिक जाम होता रहता है। उन्होंने कहा कि यहां लगने वाले जाम के कारण यात्रियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। बता दें कि देहरादून की एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने कहा कि ट्रैफिक के लिए अलग से एक योजना बनाई जाएगी, जो यात्रा काल में लागू रहेगी।
 

Nitika