आलोक कुमार वर्मा बने नैनीताल HC में नए न्यायाधीश, केंद्र सरकार ने की नियुक्ति

punjabkesari.in Monday, May 27, 2019 - 05:56 PM (IST)

नैनीतालः केन्द्र सरकार की ओर से उत्तराखंड उच्च न्यायालय में नए न्यायाधीश की नियुक्ति की गई। नव नियुक्त न्यायाधीश आलोक कुमार वर्मा ने सोमवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली।

मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन ने एक सादे समारोह में उन्हें शपथ दिलवाई। आलोक कुमार वर्मा की नियुक्ति अपर न्यायाधीश के पद पर हुई है। अपर न्यायाधीश के पद पर उनका कार्यकाल 2 साल के लिए होगा।

वहीं उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से शपथ ग्रहण से पहले इसकी घोषणा की गई। बता दें कि मुख्य न्यायाधीश को मिलाकर उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या अब 10 तक पहुंच गई है।
 

Nitika