अस्पताल के आगे से निकल रही थी बारात, PPE किट पहनकर डांस करने लगा एंबुलेंस चालक (Video Viral)

punjabkesari.in Tuesday, Apr 27, 2021 - 01:48 PM (IST)

 

हल्द्वानीः उत्तराखंड में कोरोना का कहर इस कदर बढ़ गया है कि लोग अपना मानसिक तनाव दूर करने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है। ऐसा ही कुछ नजारा हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल के बाहर देखने को मिला, जहां पर अस्पताल के आगे से निकल रही बारात में पीपीई किट पहनकर एम्बुलेंस का ड्राइवर डांस करने लगा।

दरअसल, सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना मरीजों को लाने और ले जाने के लिए एंबुलेंस चालक महेश की ड्यूटी लगी हुई थी। महेश पांडे दिन रात लगातार मरीजों को लाने और ले जाने का कार्य कर रहा थी। इसी बीच सोमवार रात को रामपुर रोड से बारात गुजर रही थी। ऐसे में जब सुशीला तिवारी अस्पताल के पास से बारात निकली तो उसने बारात के बीच जाकर नाचना शुरू कर दिया। उसे देखकर बारातियों में हड़कंप मच गया लेकिन कुछ देर नाचने के बाद वह चला गया।

वहीं एंबुलेंस चालक ने बताया कि बारात में नाचकर उसने काम के तनाव को कम करने का प्रयास किया। बता दें कि एंबुलेंस चालक पीपीई किट पहनकर बैंड बाजे के बीच सड़क पर अकेला डांस करता नजर आ रहा था। बारातियों ने एंबुलेंस चालक का वीडियो बनाया। एंबुलेंस चालक का यह वीडियो वायरल हो गया।

Content Writer

Nitika