अमित शाह ने सीएम त्रिवेन्द्र के साथ खाया दलित के घर खाना

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2017 - 04:29 PM (IST)

देहरादूनः राज्य के दौरे पर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को दलित के घर पर पहुंच कर भोजन किया। इस भोज में उनके साथ मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सहित पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट और प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू भी शामिल हुए। भाजपा कार्यालय से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित धोबी मुन्ने सिंह के घर पर उनके भोज का प्रबंध किया गया।

सादगी के साथ किया भोजन
आपको बता दें कि अमित शाह ने काफी सादगी के साथ दलित के घर भोजन किया। जहां एक तरफ उनकी थाली में मलका की दाल के साथ भिन्डी और आलू के गुटके के साथ रोटियां परोसी गई वहीं दूसरी तरफ हरी मिर्च और नमक अलग उनकी थाली में रखा हुआ दिखा।

ई-लाईब्रेरी का किया उद्घाटन
अमित शाह ने दौरे के दूसरे दिन प्रदेश कार्यालय ई-लाईब्रेरी का उद्घाटन किया। जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड पांचवा राज्य बन गया है जहां ई-लाईब्रेरी की शुरुआत की गई है। ई-लाईब्रेरी को दिल्ली सर्वर से जोड़ा गया है और किताबों की संख्या को बढ़ाकर 8000 करने का लक्ष्य रखा गया।