अमित शाह ने हरिद्वार स्थित भारत माता मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक से की मुलाकात

punjabkesari.in Sunday, Jun 24, 2018 - 03:27 PM (IST)

हरिद्वारः  भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे के चलते उत्तराखंड आए हुए हैं। अमित शाह ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के साथ हरिद्वार स्थित भारतमाता मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक परम आदरणीय स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि महाराज और जूना अखाड़ा के परम सम्मानित अवधेशानंद महाराज से मुलाकात की। 
PunjabKesari
अमित शाह ने 'संपर्क फॉर समर्थन' अभियान के अन्तर्गत गायत्री परिवार को केंद्र सरकार की 4 साल की उपलब्धियों से अवगत करवाया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों और योजनाओं की भी जानकारी दी। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हरिद्वार स्थित शांतिकुंज में पंडित आचार्य श्रीराम शर्मा और माता भगवती देवी शर्मा की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। 
PunjabKesari
बता दें कि अमित शाह के साथ शांतिकुंज में 'अखिल विश्व गायत्री परिवार' के प्रमुख श्रद्धेय डॉ. प्रणव पंड्या और श्रद्धेया शैलबाला पंड्या ने मुलाकात की। इस अवसर पर पार्टी की महासचिव सरोज पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट भी मौजूद थे।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static