आज शाम उत्तराखंड जाएंगे अमित शाह, बारिश से मची तबाही का लेंगे जायजा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 20, 2021 - 05:46 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा से हुए तबाही का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार की शाम उत्तराखंड पहुंचेंगे। वह यहां आपदा को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में उच्च अधिकारियों के साथ एनडीआरएफ टीम के अधिकारी भी शामिल होंगे। शाह गुरुवार की सुबह उत्तराखंड में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। जानकारी के अनुसार शाह बुधवार की रात राजभवन या बीजापुर गेस्ट हाउस में रुक सकते है। 

बता दें कि पिछले दो दिनों में आई आपदा ने उत्तराखंड में भारी तबाही मचाई है। इस आपदा में अभी तक कुल 47 लोगों की मौत हो चुकी है। भूस्खलन के वजह से कई पुल और रास्ते टूट चुके है। वही, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार की देर शाम कुमाऊँ का जायजा लिया और आपदा में मरने वालों के परिवारों को 4 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static