आगामी विधानसभा सत्र को लेकर महत्त्वपूर्ण बैठक का आयोजन, किया गया विचार-विमर्श

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 04:18 PM (IST)

देहरादून : 18 सितम्बर से शुरू हो रहे उत्तराखंड विधानसभा के सत्र और इसकी सुरक्षा को लेकर एक महत्त्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विधानसभा सत्र को शांतिपूर्वक और निर्विघ्न चलने में सभी के सहयोग पर विचार-विमर्श किया गया।

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सत्र की कार्रवाई के दौरान कोई विघ्न ना पड़े इसके लिए बैठक में मंथन किया गया। आगामी सत्र के लिए विधानसभा में अभी तक विधायकों के द्वारा 930 से ज्यादा प्रश्न लगाए गए हैं। इसमें 147 प्रश्न तारंकिक, जबकि 700 प्रश्न अतारंकिक और 174 याचिकाएं शामिल हुए हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनका प्रयास सत्र को पेपरलेस करने का है और इसकी कोशिश की जा रही है।

बता दें कि, इस दौरान पुलिस प्रशासन के मुखिया सहित सभी आला अधिकारी शामिल हुए। सरकार की जरफ से मुख्य सचिव गृह और सभी विभागों के प्रमुख मौजूद रहे।

prachi