सभी IAS अधिकारियों से अमीर है चमोली की यह दादी, कोरोना पीड़ितों के लिए दिए 10 लाख रुपए

punjabkesari.in Monday, Apr 13, 2020 - 05:24 PM (IST)

देहरादूनः बड़े बुजुर्गों की एक कहावत है व्यक्ति अमीर पैसों से नहीं दिल से होता है। इस कहावत को चमोली जिले की रहने वाली देवकी दादी ने चरितार्थ किया है, जिन्होंने अपनी जीवन भर की कमाई कोरोना पीड़ितों के लिए दान कर दी।

चमोली जिले की रहने वाली देवकी देवी ने 10लाख रुपए जो कि उनकी जीवन भर की संचित पूंजी थी, उसे दान कर दिया। वहीं दूसरी तस्वीर बड़ी हैरान करने वाली है उत्तराखंड में लगभग 120 आईएएस अधिकारी के ढांचे में लगभग 75 से 80 आईएएस अधिकारी कार्यरत हैं।

आईएएस अधिकारी एसोसिएशन के द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 लाख रुपए की सहायता राशि दी गई है। वहीं 5 लाख को गुणा करे तो लगभग प्रत्येक आईएएस अधिकारी के द्वारा 6000 रुपए की सहयोग राशि दी गई है।

Nitika