विस सत्र का दूसरा दिनः कांग्रेस विधायक को गेट पर रोकने से हुआ हंगामा, धरने पर बैठा विपक्ष

punjabkesari.in Wednesday, Dec 05, 2018 - 12:41 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष विधानभवन के गेट पर ही बैठ गया। इसका कारण कांग्रेस विधायक को सुरक्षाकर्मियों के द्वारा गेट पर रोकना बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायक करन माहरा को सुरक्षाकर्मियों के द्वारा विधानभवन के गेट पर ही रोक लिया गया। इसी बीच कांग्रेस विधायक की पुलिसकर्मियों के साथ बहस भी हो गई। इसके बाद नाराज कांग्रेस विधायक अपने समर्थकों के साथ मिलकर विधानसभा भवन के गेट के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।

वहीं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने भी सदन से वॉकआउट कर कांग्रेस विधायक के साथ धरने पर बैठ गई। बता दें कि कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने नाराज कांग्रेसी विधायकों को मनाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने अपने धरने को समाप्त नहीं किया।
 

Nitika