हल्द्वानीः कम कीमत में प्याज न मिलने से गुस्साए युवक ने की मारपीट, जमकर चले लात-घूसे

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2019 - 05:46 PM (IST)

हल्द्वानीः देशभर में प्याज आम आदमी के आंसू निकाल रहा है। इसके साथ ही प्याज के लिए जनता में मारामारी मची हुई है। वहीं प्याज के लिए लोग कितने परेशान है, इसका एक ताजा उदाहरण हल्द्वानी में देखने को मिला। कांग्रेस सेवा दल द्वारा लगाए प्याज के स्टॉल में एक व्यक्ति को प्याज ना मिला, जिससे उसका गुस्सा मारपीट में तब्दील हो गया।

जानकारी के अनुसार, महंगे प्याज को लेकर कांग्रेस सेवा दल ने हल्द्वानी के तिकोनिया में कम कीमतों पर प्याज का स्टॉल लगाया। इस दौरान प्याज ना मिलने से नाराज एक व्यक्ति की कांग्रेस सेवादल के लोगों से कहासुनी हो गई। इसके बाद युवक और सेवादल के लोगों के बीच जमकर लात घूसे चले। वहीं युवक ने अपने बचाव में सेवादल के एक कार्यकर्ता की उंगली दांत से काटकर अलग कर दी। कांग्रेस सेवादल के लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह बीजेपी का एजेंट है।

बता दें कि मामला शांत ना होने पर आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है। इसके साथ ही तहरीर के आधार पर युवक पर कार्रवाई की जाएगी। घायल कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static