राज्य में आपदा से निपटने के लिए सांसद अनिल बलूनी ने सदन में की यह मांग

punjabkesari.in Tuesday, Aug 07, 2018 - 12:03 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में इन दिनों से बारिश ने कहर ढाया हुआ है। बारिश के कारण लगातार भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही है। इसी के चलते सांसद अनिल बलूनी ने सदन में आपदा का मुद्दा उठाया है। 

सांसद अनिल बलूनी ने सदन में की मांग 
जानकारी के अनुसार, अनिल बलूनी ने सदन में मांग करते हुए कहा कि राज्य में लगताार बारिश, भूस्खलन और बादल फटने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी के चलते राज्य को विशेष राहत पैकेज और एनडीआरएफ की स्थाई टीम स्थापित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा जनता को राहत पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इसके बावजूद भी सरकार के पास सीमित संसाधन होने के कारण सरकार को परेशानी हो रही है। 

आपदा से निपटने के लिए स्थाई NDRF की टीम की जाए स्थापित 
सांसद का कहना है कि अति संवेदनशील राज्य होने के कारण यहां पर कोई भी बड़ी घटना घट सकती है। इसी के चलते राज्य में एनडीआरएफ की टीम स्थापित होने पर आपदा में फंसे लोगों की समय पर सहायता की जा सकेगी। बता दें कि राज्य में आपदा के कारण जान-माल का भारी नुकसान हो रहा है। 

Nitika