''आखिरी बार बेटी का चेहरा भी नहीं देखने दिया'', अंकिता भंडारी की मां ने सरकार पर लगाए आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2022 - 10:57 AM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड में हुए अंकिता भंडारी हत्याकांड ने सभी लोगों को हिला कर रख दिया। बेटी की हत्या से दुखी अंकिता की मां सोनी देवी ने सोमवार को कहा कि उनके साथ अन्याय हुआ है क्योंकि उन्हें अंतिम समय में अंकिता का मुंह भी नहीं देखने दिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘रात को अंतिम संस्कार करने की क्या जरूरत थी। जब इतना रुक गए थे तो एक दिन और रुक जाते। अंकिता की मां ने कहा कि सबसे बड़ा गुनाह तो सरकार ने किया है कि मुझे अपनी बेटी का चेहरा भी नहीं देखने दिया।’’



मां के साथ हुआ अन्याय
दरअसल, पौड़ी जिले के श्रीनगर से 23 किलोमीटर दूर श्रीकोट गांव में तसल्ली देने आए लोगों की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि एक मां के साथ सबसे बड़ा अन्याय तो यही है कि वह अपनी बेटी का चेहरा भी नहीं देख पाई। सोनी देवी ने बताया कि उन्हें अस्पताल में रखा गया था और बेटी के अंतिम संस्कार की बात उन्हें तब पता चली जब उन्हें घाट चलने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले ही कह दिया था कि अंतिम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने तक अंतिम संस्कार न किया जाए लेकिन सरकार ने जबरन अंतिम संस्कार कर दिया। अंकिता की मां ने बेटी की हत्या के आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग करते हुए कहा कि उन्हें अपने बेटे की सुरक्षा की भी चिंता है क्योंकि आरोपी रसूखदार लोग हैं। सोनी देवी ने कहा, ‘‘आरोपियों को जिंदा रहने का हक नहीं है और जघन्य अपराध करने वालों को जिंदा जला दिया जाना चाहिए।’’



आरोपी ने अंकिता की हत्या कर नहर में फेंका
गौरतलब है कि पौड़ी जिले के यमकेश्वर में गंगा भोगपुर स्थित वन तारा रिसोर्ट में 19 वर्षीय रिसेप्शनिस्ट अंकिता की कथित तौर पर रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य ने अपने 2 कर्मचारियों के साथ मिलकर हत्या कर ऋषिकेश की चीला नहर में फेंक दिया था। पुलिस ने 6 दिन बाद शनिवार को अंकिता का शव ऋषिकेश के पास चीला नहर से बरामद किया गया था और रविवार शाम अलकनंदा के तट पर श्रीनगर में उसका अंतिम संस्कार किया गया था। बता दें कि अंकिता की पोस्टमार्टम की पहली रिपोर्ट में सामने आया था कि युवती की मौत डूबने से हुई है। इसके बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश की ओर से जारी की गई मसौदा रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि मृतका अंकिता भंडारी के शव पर मौत से पहले के घाव के निशान पाए गए हैं। इससे संकेत मिलता है कि उसे किसी कुंद धार वाली वस्तु से मारा गया था।

Content Editor

Khushi