देहरादून में धूमधाम से मनाई जा रही गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2019 - 04:58 PM (IST)

देहरादूनः गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती आज पूरे विश्व भर में धूमधाम से मनाई जा रही है। इस अवसर पर राजधानी देहरादून के सभी गुरुद्वारे सजे हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह से ही श्रद्धालु गुरुद्वारों में जाकर सेवा कर रहे हैं। देहरादून के रेसकोर्स स्थित गुरुद्वारे में मेला लगा हुआ है। इस गुरुद्वारे में दूर-दूर से सिख श्रद्धालु माथा टेकने आ रहे हैं। वहीं रेसकोर्स गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिंद्रा ने बताया कि गुरु नानक के जन्म दिवस के अवसर पर सभी संगत मिलजुल कर यह शुभ दिन मना रहे हैं।

बता दें कि गुरु नानक देव जी की जयंती पर सिख श्रद्धालु अपने-अपने ढंग से सेवा कर रहे हैं। देहरादून में यूनाइटेड सिख फाउंडेशन ने गुरु नानक देव जी की जयंती पर 550 ब्लड यूनिट जमा करने का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही श्रद्धालु बढ़-चढ़कर रक्तदान कर इस मुहिम का हिस्सा बन रहे हैं।

फेडरेशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि अभी तक 450 ब्लड यूनिट जमा हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पिछले 4 सालों से सिख फेडरेशन रक्त एकत्रित कर जरूरतमंदों को निशुल्क रक्त वितरित करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static