CM रावत की घोषणा- आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेंगे 1-1 हजार रुपए

punjabkesari.in Thursday, Jun 25, 2020 - 06:15 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरुवार को घोषणा की कि प्रत्येक आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता के खाते में एक-एक हजार रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि राज्य में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की संख्या 50 हजार से अधिक है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और पर्यावरण मित्रों के वेतन से अब एक दिन के वेतन की कटौती नहीं की जाएगी। हालांकि इनके द्वारा सहयोग किया जा रहा था।

वहीं सीएम रावत ने कहा कि पर्यावरण मित्रों ने तो स्वयं एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया था, जो कि बेहद प्रशंसनीय है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static