राजौरी ब्लास्ट के बाद उत्तराखंड का एक और मेजर शहीद, परिवार में मातम का माहौल

punjabkesari.in Monday, Feb 18, 2019 - 12:23 PM (IST)

देहरादूनः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बड़े आतंकी हमले की घटना अभी लोगों के जेहन से उतरी ही नहीं थी कि शनिवार को राजौरी ब्लास्ट में उत्तराखंड के मेजर शहीद हो गए। आज एक तरफ जहां रौजोरी ब्लास्ट में शहीद हुए चित्रेश बिष्ट को अंतिम विदाई दी जा रही थी, वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड के एक और जवान के शहीद होेने की खबर आ गई।

जानकारी के अनुसार, देहरादून का एक और जवान सीमा पर आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गया। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पिंगलिन इलाके में रविवार को आधी रात के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में देहरादून के मेजर डीएस ढौंडियाल शहीद हो गए। मेजर के शहीद होने की खबर सुनते ही परिवार में मातम का माहौल पसर गया है।

वहीं शहीद मेजर का संबंध 55 राष्ट्रीय रायफल्स से था। शहीद का पैतृक आवास देहरादून के चुक्कुवाला में है। बता दें कि इस मुठभेड़ में एक मेजर सहित 4 जवान शहीद हो गए, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।

Nitika