DM की पहल का दिख रहा असर, एक और अधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र में करवाया अपने बेटे का दाखिला

punjabkesari.in Sunday, Nov 25, 2018 - 03:53 PM (IST)

गोपेश्वरः उत्तराखंड के चमोली जिले की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अनोखी पहल अब अन्य अधिकारियों के लिए भी मिसाल बनती जा रही है। इसी के चलते डीएम के बाद अब जिला उद्यान अधिकारी ने भी अपने बच्चे का दाखिला आंगनबाड़ी केंद्र में करवा दिया है। 

जानकारी के अनुसार, चमोली के गोपेश्वर गांव में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में अब बड़े-बड़े अधिकारी अपने बच्चों का दाखिला करवा रहे हैं। पहले चमोली की डीएम ने अपनी बच्ची का दाखिला आंगनबाड़ी केंद्र में करवाया। डीएम से प्रेरित होकर जिला उद्यान अधिकारी नरेश यादव और उनकी पत्नी श्वेता ने अपनी 2 वर्षीय बच्चे का दाखिला भी आंगनबाड़ी केंद्र में करवा दिया है। वहीं इस संबंध में उनका कहना है कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ संस्कारों की शिक्षा भी मिलती है। 

बता दें कि इससे पहले चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया और आईएएस नितिन भदौरिया ने अपने 2 साल के बेटे अभ्युदय भदौरिया का दाखिला आंगनबाड़ी केंद्र में करवाकर लोगों को संदेश दिया था। डीएम का कहना था कि केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी लोगों को उठाना चाहिए। 
 

Nitika