चमोलीः जंगल में लगी आग में झुलसकर एक और व्यक्ति की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 8

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 05:29 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के चमोली जिले में जंगल की आग को बुझाते हुए एक और व्यक्ति की मौत हो गई। इसी के साथ इस साल जनवरी से राज्य में वनाग्नि की घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

गैरसैंण के पुलिस थानाध्यक्ष सुभाष जखमोला ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकनिर्माण विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी रघुवीर लाल (65) की मंगलवार को गडोली गांव में खेत के पास सोनियाला वन क्षेत्र में लगी आग की लपटों में झुलसकर मौत हो गई।

बता दें कि पिछले शनिवार को भी पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट वन रेंज में जंगल में आग लगने से एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी। जनवरी में अल्मोड़ा जिले में 2 और फरवरी में बागेश्वर और पौड़ी जिलों में 2-2 व्यक्तियों की मौत हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static