पुलवामा आतंकी हमले में उत्तराखंड का एक और जवान शहीद, गांव में मातम का माहौल

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 01:40 PM (IST)

देहरादूनः जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को हुए सबसे बड़े आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए। शहीद होने वाले इन जवानों में उत्तराखंड के उत्तरकाशी और ऊधमसिंह नगर जिले के 2 लाल भी शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ क्षेत्र के बनकोट गांव का एक जवान शहीद हो गया है। शहीद जवान मोहन लाल रतूड़ी जम्मू-कश्मीर में तैनात था। जवान के शहीद होने की सूचना मिलते ही सारे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। शहीद जवान का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव बनकोट लाया जा सकता है। वहीं दूसरा जवान ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर भूरिया गांव का रहने वाला था। शहीद वीरेंद्र सिंह सीआरपीएफ की 45वीं बटालियन में जम्मू-कश्मीर में तैनात था।

बता दें कि पुलवामा के अवंतीपुरा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने आईइडी से हमला कर दिया। इसके साथ ही काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी भी शुरू कर दी। इस आईइडी ब्लास्ट में 40 जवान शहीद हो गए। इसके साथ ही अन्य कई जवान गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

Nitika