किडनी रैकेट कांडः पुलिस प्रशासन के हाथ लगी एक अन्य सफलता

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2017 - 02:55 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में किडनी रैकेट का खुलासा होने के बाद से पुलिस लगातार इस रैकेट से जुड़े लोगों का पर्दाफाश करने में जुटी हुई है। पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद एक अन्य सफलता प्रशासन के हाथ लगी है। अभी तक कार्रवाई से बचते आ रहे डेंटल कॉलेज के निदेशक डॉ. अरुण पांडे और सहयोगी डॉ. योगी को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि लालतप्पड़ स्थित डेंटल कॉलेज परिसर के भीतर गंगोत्री चेरिटेबल अस्पताल में किडनी रैकेट चलाया जा रहा था। एसपी देहात सरिता डोभाल ने बताया है कि इन आरोपियों को इस रैकेट की जानकारी पहले से ही थी।