एंटी माइनिंग टीम का छापा, स्टोन क्रशर मालिक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

punjabkesari.in Saturday, Feb 10, 2018 - 05:24 PM (IST)

हरिद्वार/ब्यूरो। एंटी माइनिंग टीम ने शनिवार की सुबह भिक्कमपुर क्षेत्र के गांव भोगपुर के पास अवैध खनन में लगे 30 झोटा-बुग्गियों और एक जेसीबी को सीज कर दिया।इससे इलाके के खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। एंटी माइनिंग टीम ने एक स्टोन क्रशर सेंचुरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

 

शनिवार की सुबह एंटी माइनिंग टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव भोगपुर के पास बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है।

माइनिंग टीम के प्रभारी राकेश बिष्ट और प्रशांत बहुगुणा अपनी टीम के साथ सुबह पांच बजे मौके पर पहुंचे और क्षेत्र की घेराबंदी कर दी।टीम ने एक स्टोन क्रशर परिसर में एक जेसीबी और तीस झोटा-बुग्गियों को अवैध खनन करते हुए पकड़ लिया। टीम ने इसकी सूचना भिक्कमपुर पुलिस को दी।

 

पुलिस ने सभी बुग्गियों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। अवैध खनन कराने और खनन सामग्री खरीदने के आरोप में पुलिस ने स्टोन क्रशर मालिक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है।माइनिंग टीम के प्रभारी राकेश बिष्ट और भिक्कमपुर चौकी प्रभारी आशुतोष चौहान ने बताया कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ छापेमारी की गई है।पकड़े गए एक लोडर मशीन व 30 झोटा बुग्गियों को सीज कर दिया गया है। स्टोन क्रशर मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।