CM रावत ने उत्तरकाशी में NCC की नई बटालियन की स्थापना को दी स्वीकृति

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2019 - 03:15 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तरकाशी जिले में एनसीसी की एक नई बटालियन की स्थापना को स्वीकृति प्रदान की।

जानकारी के अनुसार, एनसीसी और शासन के उच्चाधिकारियों के साथ एक बैठक में मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं के सेना के प्रति आकर्षण में एनसीसी की विशेष भूमिका रही है और राज्य में इसकी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए इसे मजबूती प्रदान की जानी चाहिए।

वहीं उत्तरकाशी में एनसीसी की स्थापना को स्वीकृति प्रदान करने के अतिरिक्त त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने चमोली जिले के गोपेश्वर में स्थित एनसीसी की स्वतंत्र कम्पनी को अपग्रेड किए जाने को भी स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने एनसीसी विभागाध्यक्ष को विभिन्न मदों में 5 लाख रुपए व्यय करने का अधिकार देने के लिए कदम उठाने की भी बात कही।

बता दें कि सीएम रावत ने कहा कि एनसीसी को मजबूती प्रदान करने के लिए राज्य सरकार हरसम्भव सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल एनसीसी कैडेट रोशनी को राज्य सरकार की ओर से चिकित्सा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static