उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच परिवहन करार को मंजूरी

punjabkesari.in Sunday, Oct 29, 2017 - 06:38 PM (IST)

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच दोनों राज्यों की परिवहन निगम की बसों को चलाने को लेकर समझौता हो गया है। पिछले 17 सालों से लम्बित पड़े करार को अब दोनों मुख्यमंत्रियों की ओर से मंजूरी मिल गई है।

दोनों राज्यों के बीच 17 सालों के बाद भी बसों के संचालन न होने के चलते उत्तराखंड को भारी राजस्व का नुक्सान हो रहा था, जिसके बाद उत्तराखंड सरकार ने इसका संज्ञान लिया था। उत्तर प्रदेश सरकार से बसों के संचालन को समझौते के तहत चलाने को लेकर बातचीत की थी, जिस पर 1 नम्बर को लखनऊ में योगी अदित्यनाथ और त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में दोनों राज्यों की परिवहन निगम की बसों को चलाने को लेकर समझौता होगा।

उत्तराखंड के परिवहन सचिव डी सैंथिल पांडियन ने बताया कि उत्तर प्रदेश के साथ बसों के संचालन का यह करार नवम्बर माह में हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस समझौते से उत्तराखंड को हर साल करीब 15 करोड़ रुपए टैक्स भी प्राप्त होगा।