रोहित शेखर हत्याकांड: दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया आरोप-पत्र, आज अपूर्वा की कोर्ट में होगी पेशी

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2019 - 12:28 PM (IST)

नई दिल्ली/देहरादूनः रोहित शेखर हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को साकेत कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया। इसके साथ ही आज साकेत कोर्ट में अपूर्वा शुक्ला की पेशी है। वहीं कोर्ट के द्वारा अपूर्वा की जमानत पर फैसला सुनाया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को बताया कि उसने 518 पृष्ठीय आरोप पत्र साकेत अदालत में दायर किया है और इसमें रोहित की मां उज्ज्वला तिवारी सहित 56 लोगों के नाम गवाह के तौर पर दर्ज किए गए हैं। आरोप पत्र के अनुसार 35 वर्षीय वकील अपूर्वा के खिलाफ धारा 302 के तहत आरोप तय किए हैं, जो हत्या से संबंधित है। इसके तहत दोषी पाए जाने पर मृत्युदंड या आजीवन कारावास की सजा हो सकती है।

बता दें कि पत्नी अपूर्वा पर आरोप है कि 15-16 अप्रैल की रात को उसने रोहित का गला दबाकर और मुंह पर तकिया रखकर उसकी हत्या कर दी थी। शराब के नशे में होने के कारण रोहित अपूर्वा से अपना बचाव नहीं कर सका था।

Nitika