उत्तरकाशीः भारत-चीन सीमा के पास पत्थर गिरने से सेना के जवान की मौत, एक अन्य घायल
punjabkesari.in Thursday, Aug 04, 2022 - 02:01 PM (IST)
उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भारत-चीन सीमा के पास भूस्खलन के बाद पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आकर सेना के एक जवान की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया, जवान नेलंग से हर्षिल की ओर पैदल जा रहे थे जब उन पर पत्थर गिरा। दोनों हर्षिल घाटी में सेना इकाई में तैनात थे। उन्होंने कहा कि सैनिक सुखजिंदर सिंह की पत्थर की चपेट में आकर गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। वहीं पटवाल ने बताया कि घायल जवान को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
उत्तरकाशीः क्रिकेटर ऋषभ पंत और राहुल तेवतिया ने किए गंगोत्री धाम के दर्शन, मां गंगा का लिया आशीर्वाद

