लॉकडाउन का असरः अंतिम समय में पिता को मुखाग्नि देने भी नहीं पहुंच सका फौजी बेटा

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2020 - 01:29 PM (IST)

हल्द्वानीः लॉकडाउन के चलते देशभर में जहां एक तरफ पुलिसकर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना दिन रात ड्यूटी पर तैनात हैं। इसी बीच उत्तराखंड से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पर आवाजाही बंद होने के कारण इकलौता फौजी बेटा अंतिम समय में अपने पिता को मुखाग्नि देने तक भी नहीं पहुंच सका। वहीं बेटा अपने परिजनों से फोन पर बात करने के बाद भावुक हो गया।

जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी में संजय नगर-2 बिंदुखत्ता निवासी नायक लीलाधर पाठक अरुणाचल प्रदेश में नायक के पद तैनात है। इसी बीच फौजी को सूचना मिली कि उनके बीमार पिता का निधन हो गया लेकिन लॉकडाउन के चलते सभी हवाई सेवाएं बंद हैं। इसी के चलते वह अंतिम समय में भी अपने पिता को मुखाग्नि देने नहीं पहुंच सका।

हीं परिवार के अन्य लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शव को अंत्येष्टि के लिए गौला नदी ले गए। इसके बाद बड़े बेटे के द्वारा पिता को मुखाग्नि दी गई। बता दें कि बेटा अंतिम समय में घर ना पहुंचने पर भावुक हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static