आर्य समाज के प्रचारक ने लिया रोहिंग्या शरणार्थियों का पक्ष

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2017 - 06:08 PM (IST)

रुड़की(कुलदीप रावत): आर्य समाज के प्रचारक स्वामी अग्निवेश ने रोहिंग्या शरणार्थियों का पक्ष लेते हुए कहा कि वह लोग कोई आतंकवादी नहीं है, भारत सरकार को उन्हें अस्थायी शरण देनी चाहिए। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के रोहिंग्या मामले में दिए गए बयान को गलत करार दिया है। उनके अनुसार इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र संघ के सामने भी पेश करना चाहिए।

21 सितंबर को हरिद्वार से शुरू की गई यात्रा में उन्होंने बताया कि यह यात्रा पाखंडी बाबाओं के खिलाफ शुरू की है। बाबा राम रहीम और आसाराम के अतिरिक्त ओर भी बहुत से पाखंडी बाबाओं पर नकेल कसने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान लोगों को अंधविश्वासों के प्रति जागरुक किया जाएगा। एक ईश्वर, एक संसार, एक मानव, एक परिवार इस यात्रा का नारा है।