पीएसी का ASI संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, परिजनों ने लगाई खोजने की गुहार

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 04:50 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के सचिवालय में तैनात पीएसी (प्रादेशिक सशस्त्र बल) के एएसआई का एक जवान 57 वर्षीय पूरन सिंह कार्की पिछले 3 दिनों से रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है। परिजनों के द्वारा एएसआई को ढूंढने की गुहार लगाई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, राजधानी देहरादून में स्थित सचिवालय में पीएसी की 131वीं वाहिनी तैनात था। वह 16 सितंबर की सुबह 5 बजे से लापता बताया जा रहा है। इसके साथ ही पूरन सिंह के लापता होने की सूचना के बाद परिजन सकते में हैं। लापता एएसआई का बेटा अपने पिता की तलाश में भटक रहा है। उसने प्रशासन से अपने पिता को खोजने की गुहार लगाई है।

वहीं पुलिस के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने जल्द से जल्द लापता एएसआई को ढूंढ निकालने की बात कही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static