एक बार फिर देहरादून के बागान में असम की चाय की महक, नर्सरी में तैयार हो रहे 30 हजार पौधे

punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2020 - 11:29 AM (IST)

 

देहरादूनः एक समय में अपने चाय के लिए प्रसिद्ध देहरादून के चाय के बागान फिर चाय की खुशबू से महकने की तैयारी में है। असम के सिलीगुड़ी से 15,000 पौधे राजधानी देहरादून के चाय के बागान में पहुंचे हैं। वही देहरादून की नर्सरी में 30,000 पौधे भी तैयार हो रहे हैं।
PunjabKesari
एक समय था जब देहरादून की चाय देश ही नहीं विदेश में भी मशहूर थी। दून के अररिया क्षेत्र में ही चाय पत्ती बनाने की फैक्ट्री हुआ करती थी लेकिन एक समय बाद फैक्ट्री बंद होने के बाद चाय के बाग धीरे-धीरे खत्म होने की कगार पर पहुंच गए थे लेकिन अब देहरादून के चाय बागान फिर से असम की चाय से महकने की तैयारी में है।
PunjabKesari
वहीं डीटीसी इंडिया लिमिटेड ने देहरादून के हरवंश वाला और आर केडिया चाय बागान को फिर से हरा-भरा करने की योजना बनाई है। इसके लिए कंपनी पश्चिम बंगाल से 15,000 पौधे देहरादून पहुंच गए हैं। जल्द ही चाय के बागान में इनका रोपण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही कंपनी कीबोर्ड ऑफ इंडिया से भी 1 लाख चाय के पौधे मांगने के लिए बातचीत कर रहा है। कंपनी के मुताबिक, इन सब के साथ कंपनी में 30,000 चाय के पौधे भी तैयार कर रहा है।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static