उत्तराखंड में 31 मई को चंपावत सीट पर विधानसभा उपचुनाव, निर्वाचन आयोग ने की घोषणा

punjabkesari.in Tuesday, May 03, 2022 - 10:49 AM (IST)

 

नई दिल्ली/देहरादूनः निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड में चंपावत सीट पर 31 मई को विधानसभा उपचुनाव करवाने की घोषणा की। सदन की सदस्यता के लिए वहां से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चुनाव लड़ने की संभावना है क्योंकि उनके पद पर बने रहने के लिए यह संवैधानिक आवश्यकता है।

निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा कि मतगणना 3 जून को होगी। नामांकन प्रक्रिया 4 मई को शुरू होगी, जब अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 11 मई होगी। वहीं चंपावत से विधायक कैलाश चंद्र गहतोरी ने हाल में इस्तीफा दे दिया था और व्यापक रूप से यह माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री धामी वहां से उपचुनाव लड़ेंगे। वह हाल में हुए विधानसभा चुनाव में हार गए थे।

बता दें कि उपचुनावों के जरिए आयोग को राष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल में रिक्तियों को भरने में भी मदद मिलेगी। दरअसल, मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है।
 

Content Writer

Nitika