विधानसभा अध्यक्ष और संसदीय कार्य मंत्री पहुंचे गैरसैंण, सत्र की तैयारियों का लिया जायजा

punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2017 - 06:18 PM (IST)

चमोली(कुलदीप रावत): उत्तराखंड में 7 दिसम्बर से विधानसभा सत्र होने जा रहा है। इसके चलते विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल और वित्त मंत्री प्रकाश पंत शुक्रवार को गैरसैंण के भराड़ीसैंण पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने विधानसभा सत्र की तैयारियों का जायजा लिया। 

उन्होंने भराड़ीसैंण में अधिकारियों की बैठक लेकर विधानसभा सत्र के दौरान होने वाली सभी व्यवस्थाओं को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्दी में सत्र का आयोजन होने के कारण ठंड से बचने के इंतजाम भी पूरे होने चाहिए। 

प्रेमचंद्र अग्रवाल ने नवनिर्मित विधानसभा भवन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कहा कि ठंड का इस विधानसभा सत्र पर कोई असर नहीं पड़ेगा और हम किसी भी चुनौती से डरने वाले नहीं हैं। प्रकाश पंत ने कहा कि हमारी सरकार साल में एक सत्र गैरसैंण के इस विधानसभा भवन में करेगी, जिससे जनता के बीच सरकार का एक सकारात्मक संदेश जाएगा।