विधानसभा अध्यक्ष की अपील- प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए धूम्रपान त्यागने का लें संकल्प

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 06:12 PM (IST)

 

देहरादूनः विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर देहरादून स्थित विधान भवन में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कोरोना महामारी से बचने के लिए शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने एवं धूम्रपान का त्याग करने का संकल्प लेने के लिए जनता से अपील की है।

सामाजिक दूरी बनाते हुई आयोजित इस कार्यक्रम में प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कुछ वर्षों में देश के साथ ही पूरे विश्व में धूम्रपान करने और उससे पीड़ित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है। इस गंभीर लत ने कई लोगों को काल का ग्रास तक बना दिया।

वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नशा और नाश में ज्यादा फर्क नहीं है। नशा नाश का कारण बनता है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां व्यक्ति खुद को तो नशे के कारण बर्बाद करता ही है, वहीं नशे के कारण उसके परिवार तथा आसपास के लोग भी इससे प्रभावित होते है।

Nitika