कई विधेयक पारित होने के बाद सोमवार तक स्थगित हुआ विधानसभा का शीतकालीन सत्र

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2019 - 04:55 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा का शीतकालीन सत्र 3 दिन संचालित होने के बाद अब सोमवार तक के लिए स्थगित हो गया है। इसके साथ ही सोमवार को सदन में 2233 करोड़ रुपए के अनुपूरक बजट पर चर्चा की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, सदन में उत्तराखंड भूतपूर्व मुख्यमंत्री सुविधा विधेयक, उत्तराखंड भूतपूर्व मुख्यमंत्री सुविधा(आवासीय एवं सुविधाएं) विधेयक, उत्तराखंड पंचायती राज (द्वितीय संशोधन) विधेयक, कारखाना (उत्तराखंड संशोधन) विधेयक, उत्तराखंड कृषि उत्पाद मंडी विकास एवं विनियमन (संशोधन) विधेयक, उत्तराखंड (उत्तरप्रदेश जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम, 1950) (संशोधन) विधेयक और सोबन सिंह जीना विवि विधेयक आदि पारित हुए।

बता दें कि सत्र के तीसरे दिन शुक्रवार को विपक्ष ने उत्तराखंड परिवहन निगम की 150 बसों की खरीद में भ्रष्टाचार का मामला उठाया गया। इस पर परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने जवाब देते हुए कहा कि जब कंपनी को कोई भुगतान ही नहीं हुआ तो भ्रष्टाचार की बात कहां से आ गई। उन्होंने विपक्ष का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह मामला सदन में उठाकर उन्हें सच्चाई सामने लाने का अवसर प्रदान किया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static