मानसिक विकलांग महिलाओं को सरकार मुख्यधारा से जोड़ने की कर रही कवायदः रेखा आर्य

punjabkesari.in Monday, Oct 29, 2018 - 11:18 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में राज्य सरकार मानसिक रूप से विकलांग महिलाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयास कर रही है। इसी के चलते सरकार हंस फाउंडेशन के साथ मिलकर इस दिशा में कदम बढ़ाएगी। 

जानकारी के अनुसार, महिला कल्याण और बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि हंस फाउंडेशन के साथ जल्द ही करार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हंस फाउंडेशन ने जो प्रस्ताव दिए हैं, उसमें केरल और आसाम के मॉडल देखने को मिले हैं। इसके साथ ही रेखा आर्य ने कहा कि कार्यक्रम को संचालित करने और महिलाओं की सुरक्षा पर भी बातचीत की गई।

वहीं महिला कल्याण और बाल विकास मंत्री ने कहा कि इसके लिए जल्द ही एमओयू साइन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना की शुरुआत 24 जनवरी से देहरादून में की जाएगी। 

Nitika