ग्लेशियर टूटने के बाद अलकनंदा नदी के पानी में मिला कैमिकल, बड़ी संख्या में गई मछलियों की जान

punjabkesari.in Wednesday, Feb 10, 2021 - 06:27 PM (IST)

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में ग्लेशियर और डैम के टूटने की घटना के बाद अलकनंदा नदी के पानी में कैमिकल, गाद और सीमेंट मिट्टी के घुलमिल जाने से बड़ी संख्या में मछलियों की जान गई है।

रुद्रप्रयाग में ही एक टन से अधिक मछलियों के मरने की जानकारी मिली है जबकि चमोली जिले के साथ ही श्रीनगर तक मछलियों के मरने का सिलसिला जारी रहा। बीती रात से अलकनंदा नदी का जल स्तर बढ़ने लगा, किंतु यह मलबे, सीमेंट और कैमिकलयुक्त पानी से नदी का रंग भी बदल गया। रात गुरजने के बाद जैसे ही सुबह हुई तो अलकनंदा नदी में बड़ी मात्रा में नदी किनारे मछलियों के ढेर लगने शुरू हो गए। देखते ही लोग अनेक स्थानों पर मछलियां इकट्ठा करते हुए उठाने लगे।

वहीं स्थानीय लोगों के साथ ही मजदूर, नेपाली और अन्य कई लोग नदी से मछलियों के थैले भरकर लाने लगे। इधर वन विभाग ने बड़ी संख्या में मछलियों के मरने के बाद वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट से बातचीत शुरू कर दी है। विभाग ने आंशका जताई है कि बड़ी संख्या में मछलियों के मरने की वजह नदी के पानी में कैमिकल, सीमेंट और मलबों का घुलना है। पुलिस और वन विभाग ने इस वक्त नदी से मछलियों को न खाने की सलाह दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static