उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू... DM ने वाहन मरम्मत की दुकानों को आवश्यक सेवा में किया शामिल

punjabkesari.in Tuesday, May 04, 2021 - 08:37 PM (IST)

 

पौड़ी गढ़वालः उत्तराखंड के जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने वाहन मरम्मत और पंचर की दुकान को आवश्यक सेवा में शामिल किया है।

डॉ. जोगदण्डे ने इस सम्बन्ध में जारी अपने आदेश नें कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए कार्यरत विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी वाहनों के तकनीकी रूप से खराब होने अथवा पंचर आदि होने पर कार्य बाधित हो रहे हैं। इसलिए वाहन मरम्मत के गैराज, दुकान और पंचर जोड़ने की दुकानों को आवश्यक सेवा में सम्मिलित किया गया है।

बता दें कि अब इन दुकानों को जनपद में लागू कोविड कर्फ्यू के दौरान प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रखने की छूट प्रदान की गई है।
 

Content Writer

Nitika