आज से सड़कों पर दौड़ेंगे ऑटो, टैक्सी और ई-रिक्शा, इन नियमों का रखना होगा ध्यान

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 01:38 PM (IST)

 

देहरादूनः लॉकडाउन के बीच एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने वाले लोगों की अब मुश्किल आसान होने जा रही है। आज से सड़कों पर सार्वजनिक वाहन दौड़ने लगेंगे। इन वाहनों में सफर करने से पहले इनके नियमों का ध्यान रखना अति आवश्यक है।

परिवहन सचिव शैलेश बगौली ने बुधवार को मानक प्रचालन कार्यविधि (एसओपी) जारी कर दी है। इसके तहत परिवहन निगन की बसों के अतिरिक्त राज्य की सड़कों पर आज से टैक्सी, कैब, विक्रम, ई-रिक्शा और ऑटो आदि चलेंगे। परिवहन निगम ने ऑरेंज और ग्रीन जोन में घोषित इलाकों में सार्वजनिक परिवहन के संचालन को मंजूरी दी है। वहीं एसओपी के अनुसार, ऑटो चालक और रिक्शा आदि कोई भी वाहन चालक अपने वाहन में 50 फीसदी सवारियों से अधिक यात्रियों को नहीं बैठा सकता।

बता दें कि वाहन चालक को चलने से पहले यात्रा खत्म करने के बाद वाहन को सैनिटाइज करना होगा। इसके अतिरिक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा।

इन बातों का रखना होगा खास ध्यानः-

  • यात्री और चालक को मास्क पहनना होगा अनिवार्य
  • आरोग्य सेतु एप जरूर
  • तंबाकू, गुटखा, शराब के सेवन पर रोक
  • बाहरी राज्यों के प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग
  • तय स्टॉपेज पर ही रोका जाएगा वाहन
  • जिलों के भीतर और राज्य से बाहर के लिए अनुमति जरूरी

Nitika