भारी बारिश से गंगोत्री हाईवे पर हुआ हिमस्खलन, यमुनोत्री सहित दर्जनों मोटर मार्ग हुए बाधित

punjabkesari.in Friday, Jan 25, 2019 - 05:42 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से बारिश और बर्फबारी के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बर्फबारी के बाद धूप खिलने से धराली और जांगला के बीच गंगोत्री हाईवे पर हिमस्खलन हो गया, जिससे गंगोत्री हाईवे खोलने का कार्य प्रभावित हो गया है। 
PunjabKesari
चोपटा में फंसे 54 पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया बाहर 
जानकारी के अनुसार, भारी बर्फबारी के कारण गंगोत्री, यमुनोत्री सहित एक दर्जन मोटर मार्गों पर यातायात अभी भी बहाल नहीं हो सका है। इसके साथ ही जिन सड़कों से बर्फ हटाकर यातायात को सुचारु किया जा रहा है, वहां पर बर्फ से फिसलन भरी सड़कों पर वाहनों की आवाजाही जखिम भरी बनी हुई है। वहीं रुद्रप्रयाग जिले के चोपटा और बनियाकुंड में फंसे 84 पर्यटकों का रेस्क्यू किया गया, जिनमें से 54 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। 
PunjabKesari
पिथौरागढ़ के धारचूला में हुई भारी बर्फबारी 
बता दें कि पिथौरागढ़ के धारचूला में भी भारी बर्फबारी हो रही है। इससे जहां एक तरफ पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं, वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों को परेशानी की सामना करना पड़ रहा है।
PunjabKesari



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static