सड़क सुरक्षा सप्ताह पर निकाली जागरूकता रैली

punjabkesari.in Friday, Apr 27, 2018 - 10:28 AM (IST)

नई टिहरी: परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सुमन पार्क से शहर के विभिन्न मार्गों से बौराड़ी साईं चौक तक जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों से वाहन चलाते वक्त कई सावधानियां बरतने की अपील की। उन्होंने दुपहिया वाहनों में हैलमेट का प्रयोग करने का आह्वान किया। 

जानकारी के अनुसार, रैली में जिला मुख्यालय के सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल, ऑल सेंट कान्वैंट स्कूल और केंद्रीय विद्यालय के छात्रों के अतिरिक्त थाना पुलिस के जवानों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बिना हैलमेट के दोपहिए वाहन ना चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करने, शराब पीकर वाहन ना चलाने, 18 से कम उम्र के बच्चों को वाहन ना देने सहित कई जानकारियां दी। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ज्योति शंकर मिश्रा ने कहा कि अधिकांश सड़क दुर्घटना लापरवाही से हो रही हैं। यदि व्यक्ति सावधानी से वाहन चलाते हैं, तो दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। 

बता दें कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान बेहतर स्लोगन लिखने वालों को विभाग की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static