शीतकालीन गद्दीस्थल ऊखीमठ पहुंची बाबा केदार की डोली, श्रद्धालुओं ने किया भव्य स्वागत

punjabkesari.in Monday, Nov 12, 2018 - 06:50 PM (IST)

ऊखीमठः ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली पंचकेदार गद्दीस्थल ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में पहुंची। इस दौरान श्रद्धालुओं ने बाबा केदार का फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया। 

जानकारी के अनुसार, बाबा केदार की भोगमूर्तियों को पुजारी भीमाशंकर लिंग ने डोली से उतारा। इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच केदारनाथ के पुजारी ने इन मूर्तियों को मंदिर के गर्भगृह में प्रतिष्ठापित किया। इस दौरान अन्य सभी धार्मिक औपचारिकताओं को पूरा किया गया। इसके साथ ही पुजारी के द्वारा केदारनाथ से लाया गया उदक जल और भष्म प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। बाबा केदार के दर्शनों के लिए श्रद्धाीलुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। 

बता दें कि इससे पहले बाबा केदार की चल विग्रह डोली ने काशी-विश्वनथ मंदिर से प्रस्थान किया। इसके बाद विद्यापीठ होते हुए डोली जयवीरी पहुंची, जहां पर ग्रामीणों ने बाबा केदार का स्वागत किया। वहीं कुछ देर विश्राम के बाद डोली ने देवदर्शनी होते हुए अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ऊखीमठ के लिए प्रस्थान किया। अगले 6 महीनों तक बाबा केदार ऊखीमठ में ही श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे। 

Nitika