बाबा रामदेव ने अरुण जेटली के निधन पर जताया दुख, कहा- देश ने खो दिया एक महान नेता

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2019 - 11:26 AM (IST)

हरिद्वारः योगगुरु बाबा रामदेव ने पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। बाबा रामदेव ने कहा कि उन्हें तो अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि अरुण जेटली हमारे बीच नहीं रहे।

जानकारी के अनुसार, बाबा रामदेव ने अरुण जेटली के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि आज देश ने एक महान नेता अद्वितीय, अप्रतिम और अलौकिक व्यक्तित्व खो दिया है, जिस पर देश को गौरव था। उन्होंने अरुण जेटली को देश की अमूल्य धरोहर बताते हुए कहा कि अरुण जेटली के जाना उनके लिए भी व्यक्तिगत क्षति है और व्यक्तिगत रूप से वह अत्यंत दुखी है।

वहीं योगगुरु ने जेटली के निधन को राष्ट्र की अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि अरुण जेटली ऐसे व्यक्ति थे, जिनमें राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर के नेता की अद्भुत क्षमता थी। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से लेकर आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक मुद्दों पर पिछले 10-12 सालों से उनके बीच गंभीर विचार विमर्श होता रहता था और अधिकत्तर मुद्दों पर हमारी आपसी सहमति भी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static