आज बंद होंगे भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट, दर्शनों के लिए पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 12:29 PM (IST)

गोपेश्वरः उत्तराखंड में भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट पूरे विधि विधान के साथ मंगलवार दोपहर 3 बजकर 21 मिनट पर बंद हो जाएंगे। इस अवसर पर योग गुरु बाबा रामदेव बद्रीनाथ धाम पहुंच चुके हैं। 

जानकारी के अनुसार, बाबा रामदेव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बाबा बद्री विशाल के कपाट आज बंद हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हमें बाबा के दर्शन करने का सौभाग्य मिल रहा है, यह हमारे लिए बहुत ही अद्भुत क्षण होगा। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि आज निकाय चुनाव के परिणाम भी घोषित होंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वह भगवान बद्री विशाल से अपनी जीत के लिए आशीर्वाद भी मांगेंगे। 

बता दें कि भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने के अवसर पर देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड पर संत समाज एकत्रित हुए, जहां पर उन्होंने धाम के लिए हेलीकॉप्टर के द्वारा प्रस्थान किया। इसमें योग गुरु बाबा रामदेव, जूना अखाड़े के अध्यक्ष अवधेशानंद जी महाराज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सगे छोटे भाई पंकज मोदी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट भी मौजूद हैं। 
 

Nitika