बाबा रामदेव ने PM मोदी के आर्थिक पैकेज की घोषणा का किया स्वागत

punjabkesari.in Thursday, May 14, 2020 - 10:52 PM (IST)

हरिद्वारः योगगुरू बाब रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्र के नाम संबोधन में 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा का स्वागत किया। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस तरह से देश को आत्मनिर्भर बनने एवं स्वदेशी को बढ़ाना बढ़ावा देने का आह्वान किया है, वह स्वागत योग्य है।

बाबा रामदेव ने कहा कि पीएम मोदी की इस घोषणा से देश को आर्थिक क्षेत्र में स्वावलंबी बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि लोकल से वोकल और ग्लोबल बनाने की बात भी प्रधानमंत्री जी ने कही है। वास्तव में स्वदेशी के बिना देश की आर्थिक तरक्की संभव नहीं है।

वहीं योगगुरू ने कहा कि भारत के पास प्रतिभाओं की कमी नहीं है। साथ ही हम 2 करोड़ लोगों को सामान्य रूप से प्रशिक्षण देकर देश को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दे सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static