राज्यपाल बनने के बाद बेबी रानी मौर्य पहली बार पहुंची हरिद्वार, शंकराचार्य से की मुलाकात

punjabkesari.in Friday, Sep 07, 2018 - 10:45 AM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड की राज्यपाल बनने के बाद बेबी रानी मौर्य गुरुवार को पहली बार हरिद्वार पहुंची। इस दौरान उन्होंने वैदिक मंत्रोचारण के साथ भगवान शिव का अभिषेक कर पूजा-अर्चना की। 
PunjabKesari
वैदिक मंत्रोचारण के साथ की भगवान शिव की पूजा 
जानकारी के अनुसार, राज्यपाल ने कनखल स्थित जगतगुरु आश्रम में शंकराचार्य राज राजेश्वराश्रम से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। शंकराचार्य ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात कर अलग से तीर्थाटन मंत्रालय बनाए जाने की मांग उनसे की है। राज्यपाल ने इस दिशा में सकारात्मक जवाब दिया है। इसके अतिरिक्त धर्म के विषय पर भी चर्चा हुई और राज्यपाल के द्वारा रुद्राभिषेक भी किया गया। 

मीडिया से की बातचीत 
बता दें कि बेबी रानी मोर्य ने शंकराचार्य से मुलाकात के बाद मीडिया के साथ बातचीत की। मीडिया से बातचीत करते हुए राज्यपाल ने कहा कि मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मुझे देवभूमि की सेवा करने का मौका मिला हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज वह गंगा नगरी पूजा-अर्चना कर संतों का आशीर्वाद लेने आई हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static