दीपावली पर 17 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजा बद्रीनाथ धाम, देखें खूबसूरत तस्वीरें

punjabkesari.in Wednesday, Nov 03, 2021 - 01:27 PM (IST)

देहरादून: दीपावली के अवसर पर बद्रीनाथ धाम को भव्य रूप से सजाया गया है। मंदिर की सजावट के लिए 17 क्विंटल गेंदे के फूलों का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही कपाट बंद करने की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं।

दीपावली पर बद्रीनाथ धाम परिसर में दिए जलाकर माता लक्ष्मी और कुबेर भगवान की पूजा की जाती है। धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बताया कि केवल बद्रीनाथ में ही लक्ष्मी और कुबेर की पूजा एक साथ की जाती है।

बता दें कि शीतकाल की वजह से चारों धामों के कपाटों को बंद करने की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। गंगोत्री के कपाट 5 नवंबर को, यमुनोत्री धाम व केदारनाथ के कपाट के 6 नवंबर को और बद्रीधाम के कपाट 20 नवंबर को बंद किए जाएंगे।

कोरोना संक्रमण होने बावजूद भी तीर्थयात्री भारी संख्या में चारधाम पहुंच रहे हैं।  देवस्थानम बोर्ड के अनुसार 4 लाख से अधिक तीर्थयात्री चारधाम पहुंच चुके हैं। इनमें से 2 लाख ऐसे लोग जो केदारनाथ अकेले पहुंचे है।

 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj